रविवार को पटौदी ब्लॉक में 12 पॉजिटिव केस सामने आए. बीते 3 दिनों में लगातार 12-12-12 केस से बड़ी टेंशन फतह सिंह उजालापटौदी। जून का तीसरा सप्ताह रविवार को समाप्त हो गया । रविवार को विश्व योगा दिवस मनाया गया, इसके साथ ही पितृ दिवस के रूप में भी 21 जून रविवार मनाया गया, सबसे महत्वपूर्ण सदी का घटनाक्रम रविवार 21 जून को चूड़ामणि सूर्य ग्रहण रहा । लेकिन जिस मुद्दे को लेकर माहौल गर्म है , वह है कोरोना संक्रमण का । गुरुग्राम शहर से बाहर फर्रुखनगर, पटौदी और सोहना ब्लॉक की बात करें तो 21 जून को समाप्त हुए सप्ताह में पटौदी ब्लॉक में बीते सोमवार से रविवार 21 जून तक कोरोना कोविड-19 संक्रमित केस का आंकड़ा 94 तक पहुंच गया है। इसी कड़ी में पटौदी ब्लॉक में जब से कोरोना का पदार्पण हुआ अब तक की बात की जाए तो यहां कोरोना संक्रमित होने वालों की टोटल संख्या 195 तक पहुंच चुकी है । यह बात अलग है कि इन 195 संक्रमितों में से अधिकांश स्वस्थ हो चुके हैं । लेकिन बीते सोमवार 15 जून से 21 जून रविवार तक के सप्ताह में कोरोना कोविड 19 के पटौदी ब्लॉक में 94 मामले दर्ज किए गए हैं । इस बात की अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है कि जून के तीसरे सप्ताह के दौरान पटौदी ब्लॉक में मिले चोरों 94 टोटल पॉजिटिव केस में से समाचार लिखे जाने तक कितने संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं । गुरुग्राम शहर से बाहर इस सप्ताह के दौरान पटौदी ब्लॉक पर कोरोना कोविड-19 की नजरें सबसे अधिक टेढ़ी रही हैं । रविवार , शनिवार, शुक्रवार की बात करें तो पटौदी ब्लॉक में तीनों दिन लगातार एक-एक दर्जन कोरोना कॉविड 19 के पाॅजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । पटौदी ब्लॉक में सोमवार को आधा दर्जन मामले , मंगलवार को 14 मामले , बुधवार को 28 मामले और गुरुवार को 10 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं । हाल ही में कोरोना कोविड-19 पटौदी नगर पालिका के साथ-साथ हेलीमंडी नगर पालिका क्षेत्र में भी अपनी मौजूदगी के कारण लोगों के बीच में डर का माहौल बनाए हुए हैं । पालिका क्षेत्र के अलावा औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में भी जून के तीसरे सप्ताह में कोरोला कोविड-19 के पाजिटिव केस की संख्या अच्छी खासी रही है । वही ग्रामीण अंचल की बात की जाए तो पटौदी के साथ-साथ जिला गुरुग्राम के सीमांत कहे जाने वाले गांव बलेवा , पड़ासोली जैसे गांवों तक भी कोरोना अपने पांव पसार चुका है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मौजूदा समय में जो केस पॉजिटिव सामने आ रहे हैं उनकी हिस्ट्री कथित रूप से गुरुग्राम आवागमन से जुड़ी हुई बताई जा रही है । कुल मिलाकर पटौदी ब्लॉक के अंदर जिस प्रकार से जून के तीसरे सप्ताह में नियमित और प्रति दिन एक स्थिर संख्या में कोरोना कॉविड 19 के पाजीटिव केस जांच में सामने आए हैं , उन को देखते हुए अब लोगों की मांग है कि कम से कम पटौदी और हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को फिर से सैनिटाइज किया जाए। क्योंकि मानसून भी अब सिर पर आ चुका है , ऐसे में कोरोना तो अपने रंग अलग ही दिखा रहा है । वही बरसात के दौरान होने वाली मानसूनी बीमारियों से भी बचाव के लिए दोनों पालिका क्षेत्रों को सैनिटाइज करवाना जनहित में अब जरूरत बन चुका है । Post navigation सूर्यग्रहण से कहीं अधिक घातक साबित हो रहा है उद्योग व्यापार पर लगा सरकारी ग्रहण : माईकल सैनी अब जान का दुश्मन बनता जा रहा कोरोना