बीते 24 घंटे में 4 के लिए कॉल बना करोना.
यहां अभी तक 2408 संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
  बीते 24 घंटे के दौरान हरियाणा प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव केस का आंकड़ा 480 का रहा है। और प्रदेश में भी जिला अनुसार सबसे अधिक कोविड-19 के पॉजिटिव मामले की बात करें तो यह आंकड़ा एक बार फिर से जिला गुरुग्राम के खाते में दर्ज हुआ है । गुरुग्राम जिला में बीते 24 घंटे के दौरान 171 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । वही कोविड-19 संक्रमित के स्वस्थ होने की बात की जाए तो गुरुग्राम में 116 कोविड-19 के संक्रमित स्वस्थ होने वालों में शामिल है ।

गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण होने वाली जान हानि अभी भी जारी है , बीते 24 घंटे में जिला गुरुग्राम में 4 लोगों के लिए कोरोना काल साबित हुआ है । गुरुग्राम में कोविड-19 संक्रमितों में मृतकों की संख्या 59 तक पहुंच चुकी है । गुरुग्राम में शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 पर लगाम कसने अथवा इसकी रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर रणनीति बनाकर काम कर रहा है । अब इसके किसी हद तक सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं । कोविड-19 के लिए सरकारी सहित प्राइवेट अस्पताल और चिकित्सकों के बीच में तालमेल बनाया गया है । जिला गुरुग्राम ने अभी तक कोविड-19 के संक्रमित मामलों का आंकड़ा 4307 बताया गया है । इनमें से 2408 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं । वही 1840 कोविड-19 के एक्टिव केस बताए गए हैं

जिस प्रकार से अब सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं , इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिला गुरुग्राम में जल्द ही आने वाले समय में कोविड-19 पर काबू पा लिया जाएगा । बीते 24 घंटे के दौरान शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो आंकड़े कोविड-19 के बताए गए हैं उनमें फरीदाबाद मैं 97 मामले दर्ज हुए हैं । इसके अलावा चैंकाने वाली संख्या सोनीपत में रही जहां 71 पॉजिटिव केस 24 घंटे के दौरान दर्ज हुए हैं । झज्जर में पांच मामले , नूहू में 4 मामले , अंबाला में 6 मामले , पलवल में 10 मामले , पंचकूला में 13 मामले , जींद में तीन मामले , करनाल में 21 मामले , यमुनानगर में 13 मामले , फतेहाबाद में एक मामला , छोटी काशी भिवानी में 20 मामले , रोहतक में 23 मामले , हिसार में 15 मामले , कैथल और कुरुक्षेत्र में तीन तीन मामले बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए हैं । शनिवार को बीते 24 घंटे के मुताबिक राहत की बात यह रही है कि चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, पानीपत में कोई भी कोविड-19  पाॅजिटिव केस सामने नहीं आया है ।

error: Content is protected !!