मानेसर के जाने माने समाजसेवी एवं अधिवक्ता ऐ के शर्मा ने कहा कि चीन के सैनिकों ने धोखेबाजी करते हुए भारतीय सैनिकों पर कायरना हमला करने का प्रयास किया । जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मार गिराते हुए देश रक्षा के लिए बलिदान हो गए। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता। रोष प्रकट करते हुए शर्मा ने कहा कि चीन की फौज ने भारतीय सीमा में घुसकर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, वो बर्दाशत करने योग्य नहीं है। साथ ही शर्मा ने चीन के सामान व चीनी ऐप का बहिष्कार करते हुए देश में बना सामान ही खरीदने का संकल्प भी लिया शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है और हमेशा रहेगा हमारी सेना हम सब की आन बान शान है हमारा देश का तिरंगा जब जब लहराता है तो एक अलग सी जोश जुनून एक अलग सी भावना महसूस होती है गर्व है जिन्होंने निहत्थे होने के बावजूद हथियारों से लैस चीनी सेना के 43 जवानों को धराशायी किया। देश को जवानों की शहादत पर गर्व है। देश की सरकार जल्द चीन को कड़ा जवाब देगी ऐसा हमें उम्मीद है| समाजसेवी ऐ के शर्मा ने देश के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने की अपील भी की। उन्होंने आगे कहा कि देश के लिए शोक की घड़ी है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। शहीद जवानों की परिजनों के साथ सांत्वना भी प्रकट की और और शर्मा ने हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना की जल्दी से जल्दी उनके परिवार को इतनी सहनशक्ति दें वह सभी लोग इस भारी दुखद घटना से बाहर आ सके और अपने परिवारों की और अपनी ध्यान रख सके Post navigation कोविड-19 इन गुरुग्राम : बीते 24 घंटे में 171 संक्रमित तो 116 हुए स्वस्थ घनी आबादी के बीच लगाये जा रहे नए मोबाइल टावर – सेहत के लिए खतरा मोबाइल टावर