स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगी मौजूद आम जन को असाध्य बीमारी के प्रति किया जाएगा जागरूक गुरूग्राम, 26 नवंबर। गुरूग्राम के जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिसंबर को राज्य स्तरीय एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। सीएमओ डा. वीरेंद्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन आम जनता को एड्स के लक्षण, उपचार और इस बीमारी से बचाव के लिए अपने जीवन में सावधानी रखने के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सिविल लाइन स्थित जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में एक दिसंबर को राज्य स्तरीय एड्स दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम में एड्स बीमारी के बारे में आम जन को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा एड्स संक्रमण को रोकने तथा एड्स पीड़ितों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि एड्स को असाध्य रोग माना जाता है। एक संक्रमित मरीज से किसी दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को यह बीमारी हो सकती है। इसलिए इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करके ही बचाव किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे। Post navigation द्रोण रेहड़ी पटरी कमेटी केे पदाधिकारी मिले निगमायुक्त से ……. गुरुग्राम जिला में 14 दिसंबर को किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ……..