निगमायुक्त के साथ बैठक में  फर्रुखनगर के पार्षदों ने जताई सहमति.
आधुनिक तकनीक से सुशोभित सोलिड वेस्ट प्लांट तैयार किया जाएगा

फतह सिंह उजाला

पटौदी। फर्रुखनगर निवासियों के पूरजोर विरोध के बावजूद गौचारे की 25 एकड़ भूमि पर अब एनजीटी द्वारा बंधवाडी प्लांट के प्रबंधन के तहत आधुनिक तकनीकी से सुशोभित सोलिड वेस्ट प्लांट तैयार किया जा रहा है। फर्रुखनगर के अलावा नगरनिगम गुरुग्राम का कूडा कचरा भी डाला जाएगा। रविवार को नगरनिगम के आयुक्त ठाकुर विनय प्रताप के साथ बैठक में फर्रुखनगर  नपा पार्षदों ने स्वीकृति पर सहमति जता दी है। जिसके चलते शहरवासियों में रोष व्याप्त है।

गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के सात केस एक ही परिवार के एक ही कॉलोनी में मिलने के कारण फर्रुखनगर में एक कंटेनमेंट जॉन बनाया गया है। रविवार को वह उसका जायजा लेने आये थे। सभी कोरोना पॉजिटिव केस एक ही गली में है। जिसके चलते कंटेनमेंट जॉन का दायरा छोटा करके गली को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि नपा सचिव के के यादव को आदेश दिए गए है कि गली में अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते है तो उनकी जांच कराये और हर संभव आवश्यकता पूरी की जाए ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्होंने फर्रुखनगर के पार्षदों के साथ बैठक करके एनजीटी द्वारा बंधवाडी प्लांट के प्रबंधन से सम्बधित फर्रुखनगर में गुरुग्राम के सोलिड वेस्ट को प्रोसेस करने के लिए सभी पार्षदों ने पॉजिटिव लिया है, और आशा करते है कि यहा एक अच्छा सोलिडि वेस्ट प्लांट लगाएंगे। उसमें फर्रुखनगर शहरवासियों के कचरे का भी प्रंबंधन होगा।

इसके अलावा गुरुग्राम शहर का कचरा भी डाला जाएगा। उन्होनें बताया कि इस प्लांट व कचरा प्रबंधन में जो खर्च आएगा उसकों नगर निगम गुरुग्राम वहन करेंगा। अच्छी तकनीकि लेकर आयेगे ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम नगरनिगम का कचरा अस्थाई रुप से डाला जाएगा। तब तक गुरुग्राम के सोलिड वेस्ट प्लांट को संचालित नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर पालिका सचिव के के यादव, पार्षद कप्तान सिंह शर्मा, हेमवती, मनोनित पार्षद नरेश राव, अजय दोलताबाद, संजू यादव मुबारिकपुर,  अधिवक्ता संदीप यादव, राय सिंह जाटव, पूर्व पार्षद लखन लाल, देवदास दहिया, काले सैनी, राधे श्याम सैनी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!