मिर्च, खीरा, टमाटर, घीया की फसल को किया तबाह. नुक्सान की भरपाई के लिए सरकार से गुहार लगाई फतह सिंह उजालापटौदी। शनिवार को फर्रुखनगर क्षेत्र में आई तेज बरसात व तुफान ने सब अस्त-व्यस्त् कर दिया। तूफान ने किसानों के नेट हाउस तक उखाड कर मिर्च, खीरा, टमाटर, घीया की फसल को तबाह कर दिया। किसान को लाखों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ रहा है। नुक्सान की भरपाई के लिए किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है।ढाणी चांदनगर निवासी अनुसुचित जाति के किसान प्रकाश चंद पुत्र कन्हैयाराम ने बताया कि कृषि में किसानों को आजकल फायदा कम एवं नुकसान अधिक हो रहा है। जलवायु परिवर्तन ,बेमौसम बारिश, कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश, ओला वृष्टि, आंधी तूफान सभी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरंक्षित खेती के तहत सरकार किसानों को सहायता देती है । उसने भी बागवानी विभाग द्वारा सरकारी योजना के तहत एक एकड भूमि पर पाली हाउस एवं शेड नेट हाउस बनवाया हुआ है। उसमें खीरा, मिर्च की फसल लगाई हुई है। इस बार फसल भी अच्छी पैदावार दे रही है। 13 जून को आई आंधी तुफान , बरसात ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया और नेट हाउस को क्षतिग्रस्त कर दिया और खीरा, मिर्च की बेल व पौधे दोनों की नष्ट हो गये। नेट हाउस में अधिक उत्पादन के लिए डोरी से बांधी गई बेल नेट टूटने से सारी बेल नीचे गिर गई। अब उनमें किसी प्रकार के उत्पादन की उम्मीद नहीं है। तुफान से उसे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। अभी तो उसके पोली हाउस में से मिर्च और खीरा की फसल का उत्पादन शुरु हुआ था। मार्किट में रेट भी अच्छा मिल रहा था। लेकिन तेज आंधी, तुफान, बरसात ने सब तबाह कर दिया। Post navigation निगम का कचरा भी फर्रुखनगर गौचारे की भूमि पर डाला जाएगाः विनय प्रताप हरियाणा जन संवाद रैली ऐतिहासिक रैली साबित हुई- ऐ के शर्मा