भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के ट्वीट के बाद

गुरुग्राम,गत मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि सीएम मनोहरलाल को ट्वीट कर जानकारी दी कि गुड़गांव के सीएमओ जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को संभाल नहीं पा रहे हैं। इसके बाद बुधवार को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने गुड़गांव के सीएमओ डा. जेएस पूनिया को मेवात सीएमओ, जबकि मेवात के सीएमओ विरेन्द्र यादव को गुड़गांव का सीएमओ लगाने के आदेश जारी कर दिए। गुड़गांव में बुधवार तक जहां 2546 कोरोना पेशेंट सामने आ चुके हैं, वहीं मेवात में यह आंकड़ा मात्र 102 तक पहुंचा है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कहा कि जिला में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, जबकि सेम्पलिंग काफी कम हो रही है। साथ ही शहर की व्यवस्था को सीएमओ जेएस पूनिया संभाल नहीं पा रहे थे। जिससे उन्हें मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जानकारी देनी पड़ी थी। अब बुधवार को सीएम के आदेश पर सीएमओ का तबादला नूंह कर दिया गया है। जबकि नूंह के सीएमओ विरेन्द्र यादव को गुड़गांव में सीएमओ लगाया गया है। अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जिला की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और कोरोना वायरस के केसों से निपटा जा सकेगा।

error: Content is protected !!