यह घटना मंगलवार रात गांव पातली हाजीपुर की. सीन ऑफ क्राईम की टीम ने मौके पर सबूत जुटाये फतह सिंह उजालापटौदी। गांव पातली हाजीपुर में शराब के रुपए के लेनदेन को लेकर मंगलवार रात्रि अनुसुचित बस्ती में माता मंदिर के पास खाली प्लाट में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के साथ शराब पी रहे साथी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। सीन ऑफ क्राईम की टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत एकत्रित किए। प्रति शराब पेटी पर 350 कमिशनपुलिस को दिए बयान में अमरदीप उर्फ सेठी पुत्र जगबीर सिंह निवासी पातली हाजीपुर ने बताया कि करीब 2 महीने पहले लॉक डाउन के दौरान गांव ही रहने वाला विकास उर्फ दिलजले पुत्र लीलू राम उसकी मारफत प्रेमजीत खोड़िया की देशी शराब सांपला से अपनी आई 20 गाड़ी में भर कर खोड़ जा रहा था। प्रति शराब की पेटी पर 350 रुपए मिलने थे। लेकिन दिलजले की शराब की भरी हुई गाडी और उसका दोस्त कालू पुत्र कृष्ण पातली को सीआईए झज्जर ने पकड़ लिया। विकास उर्फ दिलजले ने कहा कि शराब की पेटियों की कीमत उसकों ही चुकानी पडे़गी। उसने दिलजले को रुपए देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर कई बार उनके बीच कहासुनी भी हुई है। कुछ दिनों पहले भी दी थी धमकी20 -25 दिन पहले भी उसने उसकों धमकी दी थी। मंगलवार रात्रि करीब साढे 8 बजे वह अपने गांव के अनिल कुमार पुत्र रामपत के साथ अपने प्लाट में शराब पी रहे थे। उसी दौरान एक नौ जवान लड़का आया और देश शराब का अध्धा मांगने लगा। उसने मना कर दिया। फिर वह चला गया और गली में खडी ब्रेजा कार के पास पहुंचा वह भी भी उसके पीछे गया तो वह लड़का गाडी में बैठ गया और चालक ने गाडी मोडी तो दो युवक निकले और कहा कि जल्दी समान दे। तो वह मौके से भाग कर पुरानी हवेली में छिप गया। इसी दौरान प्लाट में बैठे अनिल पर उन लोगों ने ताबड़ तोड़ गोलिया मारी और उसकी मौत हो गई। Post navigation कोविड 19 संक्रमण का एक ही परिवार में हुआ धमाका कोविड 19 संक्रमण से मुक्त भारत के लिए महायज्ञ