मेडिकल हब गुरूग्राम में संडे को 230 स्कोर.
पहली बार एक दिन में 108 हुए डिस्चार्ज

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 मेडिकल हब, गुरूग्राम में कोरोना कोविड 19 संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। 4 जून से लेकर 8 जून के बीच में यहां कोरोना काविड 19 संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ के पार पहुंचा है। 8 जून संडे, कोरोना कोविड 19 संक्रमित संख्या के हिसाब से कोरोना सुपर संडे रहा है, गुरूग्राम में पहली बार आंकड़ा 230 तक छलांग लगा गया। वहीं पूरे हरियाणा में भी संडे को 496 पाॅजिटिव मामले दर्ज किये गए हैं।

8 जून संडे को गुरूग्राम में सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक बीते 24 के घंटे के दौरान 230 कोरोना कोविड 19 पाॅजिटिव केस सामने आये हैं। इसी संडे को एक और बड़ी राहत की बात यह रही है कि, पहली बार जिला गुरूग्राम में एक ही दिन में 108 पीड़ित स्वस्थ होने के साथ ही डिस्चार्ज भी किये गए। जब से गुरूग्राम में कोरोना ने पांव जमाये है तब से समाचार लिखे जाने तक 1892 मामले सामने आ चुके हैं। अभी भी 1467 केस कोरोना के एक्टिव हैं और कुल 451 को छुट्टी दी जा चुकी है। संडे से पहले 4 जून को गुरूग्राम में कोरोना कोविड 19 संक्रमित का आंकड़ा 215 का दर्ज किया गया था।

स्रकारी प्रवक्ता के मुताबिक संडे को सूबे में कोरोना का चरखीदादरी में कोई भी पाॅजिटिव केस सामने नही आया। गुरूग्रााम में यह संख्या 230 की रही है। इसके अलावा फरीदाबाद में 56, सोनिपत में 73, झज्जर में 2, कोरोना फ्री होेने के बाद में नूंह में फिर से 19, अंबाला में 7, पलवल में 5, पानीपत में 11, पंचकुला में 5, जींद में 1,  करनाल में 8, यमुनानगर, सिरसा, कैथल, कुश्क्षेेत्र में 1-1, फतेहाबाद में 5, भिवानी में 15, रोहतक औैर नारनौल में 25-25, हिसार में 4 और रेवाड़ी में 3 पाॅजिटिव केस बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज किये गए है।

error: Content is protected !!