जातीय जनगणना व समानता के अधिकार का समर्थन करते हुए कांग्रेस सामाजिक न्याय के लिए कर रही कार्य : एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

हिसार : भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की कोशिशों पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने रोष जताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग का विकास चाहती है, इसलिए जितनी भागीदारी उसकी इतनी हिस्सेदारी की प्रबल समर्थक है।

खोवाल ने बताया कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी ने जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के फार्मूले पर आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की बात अहमदाबाद अधिवेशन में कही है। उन्होंने जातीय जनगणना कराने की बात और समानता के अधिकार पर जोर देने की बात भी कही है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार पिछड़ा वर्ग को 52 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई थी लेकिन इंदिरा साहनी बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के नौ जजों के संवैधानिक बेंच ने कहा था कि सभी को मिला कर 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण नहीं दिया जा सकता, इसी वजह से पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया ताकि टोटल आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा ना हो सके। राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार आने पर संविधान में संशोधन करके जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के फार्मूले पर सामाजिक न्याय पर काम करना शुरू किया हुआ है। निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू करवाने की बात कही गई है।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भी एआईसीसी के अधिवेशन में सामाजिक न्याय की जोरदार पैरवी की। उन्होंने कहा था कि सरदार पटेल व नेहरू के परस्पर विरोधी होने का भ्रम फैलाया गया। झूठ का यह मकडज़ाल ज्यादा चल नहीं पाया। वास्तविकता तो यह है कि दोनों के बीच सामंजस्य था। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी विभाजन व वैमनस्य को बढ़ाने की कोशिश में है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकुर्जन खडग़े व वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संविधान बचाने, न्याय पथ पर चलने और सामाजिक न्याय के लिए संकल्पबद्ध है।

खोवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब, मजदूर, पिछड़े, शोषित व वंचित वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ी है। सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते हुए अब कांग्रेस हर वर्ग के समान विकास के लिए कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना व समानता के अधिकार का समर्थन करते हुए कांग्रेस सामाजिक न्याय के लिए कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *