स्वास्थ्य विभाग को बिना देरी के जांच के दिए आदेश: विधायक सुधीर सिंगला-आदर्श नगर निवासी विनोद जैन की कोरोना पॉजिटिव होने पर मौत का मामला गुरुग्राम। आदर्श नगर के रहने वाले विनोद जैन की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत और फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार की अनदेखी किए जाने के मामले को विधायक सुधीर सिंगला ने गंभीरता से लिया है। विधायक ने सीएमओ डा. जेएस पूनिया को सख्त आदेश देेकर कहा कि बिना किसी देरी के पीडि़त परिवार के घर पर टीम भेजकर उनके सेंपल लिए जाएं। यह बहुत जरूरी है। उन्होंने अब तक देरी पर स्वास्थ्य विभाग को फटकार भी लगाई। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि किसी भी नागरिक की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का किसी को हक नहीं है। विश्व व्यापी कोरोना बीमारी में तो स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट रहना चाहिए। भविष्य में भी इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि जिस परिवार में कोरोना का कोई पीडि़त पाया जाता है तो उसके पूरे परिवार के तुरंत सेंपल लेकर जांच को भेजे जाएं। अगर भविष्य में इस तरह की कोई भी गलत होती है तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Post navigation विशाल रक्तदान शिविर में पुलिस कमिश्नर समेत 175 लोगों ने दिया खून 8 जून से अनिश्चित हड़ताल कर सकते हैं मार्केट कमेटी कर्मचारी !