गोरख धन्धे के मास्टर माईन्ड सहित आरोपियो को किया गिरफतार, यू0पी0 व दिल्ली मे करनी थी सप्लाई, न्यायायल मे पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी सोनीपत 03 जून। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले की शस्त्र निरोधक टीम ने नकली शराब का भण्डाफोड करते हुये गोरख धन्धे के मास्टर माईन्ड सहित आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी राजेश उर्फ राजू पुत्र कृष्ण निवासी बिहौली जिला पानीपत, शमशेर उफ श्यामा पुत्र तेजराम, मोहित पुत्र अजमेर, दीपक पुत्र सुरजभान, पवन पुत्र प्रकाश निवासी सरगथल, व विजय पुत्र औमप्रकाश निवासी कासन्डा जिला सोनीपत के रहने वाले है। इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शस्त्र निरोधक टीम प्रभारी उ0नि0 सुखबीर सिंह, स0उ0नि0 आजाद सिंह व गुलशन कुमार अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में महम रोड गोहाना की सीमा में मौजूद थे कि इन्हंे अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि नये बिजली घर के नजदीक सैटरिंग के गोदाम मे नकली शराब बनाने का धन्धा चल रहा हैा। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये आरोपियो को धर दबोचा नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान राजेश उर्फ राजू पुत्र कृष्ण निवासी बिहौली जिला पानीपत, शमशेर उफ श्यामा पुत्र तेजराम, मोहित पुत्र अजमेर, दीपक पुत्र सुरजभान, पवन पुत्र प्रकाश निवासी सरगथल व विजय पुत्र औमप्रकाश निवासी कासन्डा जिला सोनीपत के रूप मंे दी। तलाशी लेने पर 14 पेटी अवैध शराब, 135 लीटर सीप्रेट, 3280 लेबल जगाधरी न0 1, 3472 होलोग्राम, 840 खाली बोतल प्लास्टिक, 1150 बोतल ढकन, 70 पेटी पानी मार्का फोस्टर व दो मशीन मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया। अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियो से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध शराब को स्थानिय ठेको पर, दिल्ली व यू0पी0 मे सप्लाई करना था। गिरफतार आरोपियो को न्यायालय मे पेशकर गोरख धन्धे के मास्टर माईन्ड शमशेर उर्फ श्यामा पुत्र तेजराम व मोहित पुत्र अजमेर को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है व अन्य आरोपियो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। मामले की गहनता से विवेचना जारी है। Post navigation काला जठेड़ी को पुलिस कस्टडी से भगाने वाला शूटर गिरफ्तार। बिजली मंत्री के जनता दरबार में हटाए गए PTI अध्यापकों का प्रदर्शन, थाली बजा कर किया सरकार का विरोध