
उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए निरीक्षक वरुण कुमार एसटीएफ यूनिट सोनीपत की टीम ने कल दिनांक 29/05/ 2020 को इंडस्ट्रियल एरिया राई जिला सोनीपत से अति वांछित अपराधी काला जठेडी के गुर्गे तरुण जॉनी पुत्र अतर सिंह वासी जठेड़ी जिला सोनीपत को अवैध असला सहित गिरफ्तार किया गया ।
इस संबंध में मुकदमा नंबर 163 दिनांक 29/05/ 2020 धारा 25 54 59 arms act थाना राई जिला सोनीपत में अभियोग दर्ज करवाया गया। दौराने पूछताछ आरोपी जोनी ने बताया कि 2 फरवरी 2020 को अति वांछित अपराधी काला जठेड़ी जो कि फरीदाबाद पुलिस कस्टडी से भागा था, उसको मैंने सहायता दी थी। प्रारंभिक पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने अति वांछित अपराधी काला जठेड़ी को फरीदाबाद पुलिस कस्टडी से भागने के बाद ₹200000 व सुरक्षित स्थान पर छोड़ कर आया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई।
बरामदगी :- एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर, मय एक 315 बोर जिंदा रोन्द