सोनीपत 20 मई। पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने तत्कालिन प्रबन्धक थाना खरखौदा निरीक्षक जसबीर सिंह को शराब तस्करी व भ्रष्टाचार मे संलिप्त पाये जाने पर अपनी रिर्पोट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक मण्डल रोहतक को सौंपी। जिस पर कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक मण्डल रोहतक द्वारा तुरन्त प्रभाव से तत्कालिन प्रबन्धक थाना खरखौदा को बर्खास्त कर दिया गया है।

खरखौदा शराब प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि तत्कालिन थाना प्रबन्धक खरखौदा निरीक्षक जसबीर सिंह, शराब तस्कर भूपेन्द्र व अन्य के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर विभागिय कार्यवाही शुरू की गई। निरीक्षक जसबीर शराब तस्कर भूपेन्द्र के साथ मिली भगत करके थाना के माल मुकदमा (शराब) को भारी मात्रा मे चोरी करके सप्लाई कर बेच देते थे।

अनुसंधान के दौरान यह भी सामने आया कि थाना का माल मुकदमा (शराब) को बदनियति सेे बिना किसी उच्च अधिकारी की अनुमति के प्राईवेट भवनो मे रखा और शराब तस्करो के साथ मिलकर शराब की तस्करी मे संलिप्ता मिली है और वह शराब माफिया की शराब तस्करी मे सहायता करता था और अनुसंधान के कार्य को भी ठीक तरह से नही किया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि शराब माफिया के खिलाफ गवाहो को धमकी देता था एवं जांच मे शामिल ना होकर फरार चल रहा है। ऐसा करके तत्कालिन प्रबन्धक थाना खरखौदा निरीक्षक जसबीर ने आम जनता की नजरो मे पुलिस विभाग छवि को धूमिल किया है। इसी के चलते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक मण्डल रोहतक द्वारा निरीक्षक जसबीर को बर्खास्त कर दिया गया है।

error: Content is protected !!