आज सुबह दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर एक बार फिर से ट्रैफिक जाम लग गया है.

नई दिल्ली. अनलॉक 1.0 में छूट मिलते ही सड़कों पर गाड़ियों का रेला लगना शुरू हो गया है. सुबह होते ही रोड पर गाड़ियां ट्रैफिक जाम की वजह से रेंग-रेंग कर चलने लगती हैं. इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़ी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार की सुबह दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर एक बार फिर से ट्रैफिक जाम लग गया है. सड़क पर गाड़ियों की भीड़ लग गई है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लॉकडाउन 5 के तहत राजधानी दिल्ली को लेकर नई गाइडलाइन जारी की थी. केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए घोषणा की थी कि अगले एक सप्ताह तक दिल्ली के सभी बॉर्डर सील रहेंगे. वहीं, सरकार ने यह भी कहा था कि दिल्ली में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए ई-पास अनिवार्य होगा. बिना ई-पास के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. जिसके चलते दिल्ली के यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर चेकिंग और भी सख्त कर दी गई. इसके बाद रोज दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम लग रहा है.

error: Content is protected !!