हांसी ,31 मई । मनमोहन शर्मा

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार हुए जिला भर में नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ हांसी की टीम ने एक व्यक्ति को 50 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गजे सिंह उर्फ गज्जन पुत्र रिशाल सिंह वासी भाटोल रंगडंन के रूप में हुई ।
स्पेशल स्टाफ को मुखबिर ने सूचना दी कि पीसीएसडी हाई स्कूल हांसी के पास एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लिए हुए घूम रहा है पुलिस ने मुखबिर के बताई पहचान के अनुसार उसको रोक कर पूछताछ की व व उप पुलिस अधीक्षक रोहतास सिंह सिहाग को मौके पर बुला कर उसकी तलाशी ली ।
जिसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ जिस को न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि हेरोइन चिट्टा कहां से लेकर आया था और कहां पर सप्लाई करना था ।