गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे कोरोना योद्धा जो फ्रंटफुट पर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लड़ रहे हैं उन पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विज ने कहा कि जो कोई कानून हाथ मे लेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। विज ने बताया कि प्रदेश मे टेस्टिंग बहुत बढ़ाई है और एक लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं। अब तक एक लाख एक हजार तीन टेस्ट कर चुके हैं। विज ने कहा कि हमारी रिकवरी रेट भी 66 प्रतिशत है और डबलिंग रेट भी 19 है और ये सारे प्रदेशों मे बहुत अच्छे स्थान पर है। विज ने कहा कि कुछ लोग इस बात पर प्रश्न उठाते हैं कि हरियाणा मे इतना अच्छा रिकवरी रेट क्यों है। इसका श्रेय उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दिया जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ कोरोना मरीजों की सेवा की है। विज ने कहा कि हरियाणा के लोगों की इम्यूनिटी भी बहुत अच्छी है लेकिन फिर भी हरियाणा के लोगों को कोरोना से बचने के लिए तय किए गए सभी नियमों का पालन करने और एहतियात बरतने की अपील की। Post navigation ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकालने मामलें में 4 जून को प्रदेशभर में प्रर्दशन मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां पहुंचाई जाएंगी जन जन तक-बराला