नेता को दूसरी मंजिल से क्यों छलांग लगानी पड़ी

पंचकूला, 23 मई। हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज का कहना है कि हरियाणा भाजपा नेता का चंडीगढ़ में किसी महिला के घर की छत से कूदना हैरानी जनक मामला है और इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिर इस नेता को महिला के घर की दूसरी मंजिल से क्यों छलांग लगानी पड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की यह दलील हजम नहीं हो रही है कि वे जिस समय उस महिला के घर पर था उस समय कोई ऐसा व्यक्ति आ गया था जिसे वह नहीं मिलना चाहता था। उन्होंने कहा कि पुलिस को दिए अपने इस बयान में भाजपा नेता स्वयं फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी भी क्या मजबूरी थी कि वह किसी व्यक्ति से मिलना  नहीं चाह रहा था और दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी टांग ही तुडवा ली। उन्होंने इस संबंध में हरियाणा के रा’यपाल को भी एक पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच निष्पक्ष ढंग से करवाए जाने की मांग की है ।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि जो बात सामने आई है उसके अनुसार हरियाणा भाजपा का नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया चंडीगढ़ में अपनी किसी महिला मित्र के घर पर गया था और जब कोई महिला के घर पर आया और उसने डोर बेल बजाई तो कथूरिया कपड़े की रस्सी बनाकर उसके सहारे दूसरी मंजिल से मकान की बालकनी से नीचे उतरने लगे। मगर वह टूट गई और कथूरिया नीचे गिर पड़े और उनके पांव में फ्रैक्चर आ गया।

उन्होंने कहा कि कथूरिया ने पुलिस को जो बयान दिया है वह अपने आप में ही संदिग्ध है कि वह उस व्यक्ति से मिलना नहीं चाहता था जो उस महिला के घर पर उस समय आया था। इसलिए वह पीछे से उतरना चाह रहा था। हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि कथूरिया की बात में कितना दम है और उनकी ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि वह उससे नहीं मिलना चाहते थे जो महिला के घर पर आया था। यही बात उन्होंने राज्यपाल को लिखे पत्र में उठाई है।

error: Content is protected !!