जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी संतोख सिंह ने श्रीनगर के डोडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद राज सिंह खटाना के निवास गॉंव दमदमा सोहना में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी तथा परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले लॉस नायक शहीद राज सिंह खटाना पर देश को गर्व है।देश उनके जज्बे, शौर्य और बहादुरी को सलाम करता है। शहीद राज सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती रविता तथा तीन बच्चे ऋषभ, इशिका तथा अनुराग छोड़ गए हैं।उनके परिवार में अब कोई भी कमाने वाला नहीं है।

उन्होंने सरकार से माँग की कि शहीद राज सिंह खटाना के परिवार को एक करोड़ रुपया की आर्थिक मदद तथा उसके तीनों बच्चों की पब्लिक स्कूल में पढ़ाई फ़्री तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए तथा परिवार को अपनी आजीविका चलाने के लिए एक पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दे जाए।

error: Content is protected !!