गुरुग्राम के 38 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वह पिछले पांच दिनों से बुखार और खांसी से पीड़ित था. हरियाणा में कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,031 हो गई. वहीं, गुरुग्राम में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत बुधवार को हो गई. वह पिछले पांच दिनों से बुखार और खांसी से पीड़ित चल रहा था. हालांकि, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार की शाम को अपने बुलेटिन में कोविड-19 से हुई मौत के रूप में शामिल किया. इसके साथ ही हरियाणा में अब तक 15 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है. Post navigation लुट रहा गुरुग्राम नगर निगम, क्या कर रहे हैं चौकीदार देश शहीद राज सिंह खटाना की बहादुरी को हमेशा याद रखेगा – चौधरी संतोख सिंह