गुरुग्राम, 30 मार्च 2025 – गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में सीनियर से रंजिश रखते हुए मारपीट और जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक कार और दो डंडे भी बरामद किए हैं।

घटना का विवरण:

25 मार्च 2025 को एक व्यक्ति ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में लिखित शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि वह पास्को कंपनी में काम करता है। 22 मार्च 2025 को कंपनी से निकलने के बाद जब वह अपनी कार से सोहना ढाणी फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तो दो गाड़ियों में कुछ लोगों ने उसका पीछा किया।

इसी दौरान एक तीसरी गाड़ी ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हमलावरों ने कार से खींचकर पीड़ित को बाहर निकाला और अपहरण करने का प्रयास किया। किसी तरह वह भाग निकला, लेकिन थोड़ी दूरी पर आरोपियों ने उसे दोबारा पकड़ लिया।

हमलावरों ने नुकीले हथियार, लाठी, डंडों और रॉड से मारपीट की। हमले के दौरान पिस्तौल भी चलाई, लेकिन पिस्तौल न चलने से पीड़ित की जान बच गई। हमलावर पीड़ित से नकदी और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई:

थाना शहर सोहना की पुलिस टीम ने 29 मार्च 2025 को आरोपियों को सांप की नांगली, सोहना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मोहित (निवासी सांप की नांगली, सोहना, जिला गुरुग्राम) और सागर (निवासी लाखुवास, गुरुग्राम) के रूप में हुई।

रंजिश की वजह:

पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी मोहित भी पास्को कंपनी में काम करता था और शिकायतकर्ता उसका सीनियर था। दोनों के बीच काम को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके चलते मोहित ने इस साल नौकरी छोड़ दी थी।

21 मार्च 2025 को मोहित कंपनी का टैब लौटाने गया था, उसी दौरान शिकायतकर्ता ने मोहित के साथ बदतमीजी की थी। इस अपमान से नाराज होकर मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमले की योजना बनाई

गिरफ्तारी और सबूत:

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और दो डंडे बरामद किए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और अभियोग का अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस का बयान:

थाना शहर सोहना पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों से पूछताछ कर घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!