गुरूग्राम, 21 मई। उपायुक्त अमित खत्री के मार्गदर्शन में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर स्थानीय लघु सचिवालय सहित उपमंडल कार्यालयो में आतंकवाद रोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ दिलाई गई। कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कार्यालय में ही आतंकवाद रोधी शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया । सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय में आतंकवाद विरोधी शपथ ली और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी को शपथ दिलाई गई कि ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।‘ Post navigation ज़ोन-2 क्षेत्र की इंफोर्समेंट टीम ने क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों का लिया जायजा गुरुग्राम से लगभग 2800 प्रवासी नागरिक उत्तर प्रदेश के लिए बसों से हुए रवाना ।