– क्षेत्र में 43 अनाधिकृत भवनों को किया गया है सील – मियांवली कॉलोनी, अशोक विहार-2, अशोक विहार-3, पालम विहार एक्सटेंशन, नोबल इन्क्लेव, धर्म कॉलोनी, पवाला खुसरूपुर, न्यू पालम विहार, निहाल कॉलोनी आदि क्षेत्रों का टीम ने किया निरीक्षण गुरुग्राम, 21 मई। नगर निगम गुरुग्राम के जोन-2 क्षेत्र की इंफोर्समेंट टीम ने क्षेत्र का दौरा किया तथा जहां कहीं भी अनाधिकृत रूप से निर्माण किए जा रहे थे ऐसे 43 निर्माणों को सील करने की कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम ने मियांवली कॉलोनी, अशोक विहार-2, अशोक विहार-3, पालम विहार एक्सटेंशन, नोबल इन्क्लेव, धर्म कॉलोनी, पवाला खुसरूपुर, न्यू पालम विहार, निहाल कॉलोनी आदि क्षेत्रों में इस सप्ताह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान इन क्षेत्रों में लगभग 43 अनाधिकृत निर्माण सील किए गए। ज्ञात हो कि नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में अनाधिकृत निर्माणों को रोकने तथा उन पर कार्रवाई करने के लिए जोन वाइज इंफोर्समेंट टीमों का गठन निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा किया गया है। ये टीमें अपने अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर रही हैं। Post navigation लॉकडाउन के बीच डिजिटल प्लेटफार्म पर हुई ग्राम सभा, कई प्रस्ताव भी पारित स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर आतंकवाद रोधी दिवस मनाया गया।