हांसी ,20 मई । मनमोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक हांसी लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार हुए अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए शहर थाना पुलिस ने शेखपुरा के पास से एक आरोपी को फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संदीप पुत्र बलजीत वासी थुराना के रूप में हुई है जो 3 नौजवानों ने मिलकर टाइलों की दुकान पर बलराज जमावडी से 1 मार्च 2020 को फिरौती मांगी थी जिसमें संदीप को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान पूछताछ करने की कोशिश करेगी कि वारदात में और कौन कौन शामिल थे इसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है एक अन्य मामले में पीओ स्टाफ हांसी की टीम ने एक महिला उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार की गई महिला की पहचान उषा उर्फ सोहशा पत्नी राकेश वासी सोरखी के रूप में हुई है जो की लड़ाई झगड़ा करने व इरादा कत्ल के मामले में माननीय अदालत ने 13 मार्च 2020 उदघोषित अपराधी करार दी हुई थी ओर पुलिस को वांछित थी जिसको गिरफ्तार करके माननीय अदालत पेश करके जेल भेज दी हैं Post navigation उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने प्रवासी श्रमिकों से की भावनात्मक अपील शहर की सामाजिक संस्थाओं व व्यपार मंडल ने पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित