कॉन्ट्रैक्ट के पद पर कार्यरत  कोरोना पॉजिटिव मिला था 
 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हडकंप सा मच गया   

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
       फर्रूखनगर  खंड के गांव अलीमुद्दीनपुर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम, फर्रूखनगर के चिकित्सको डा राजपाल नैन, डा मोहित गुलिया,  डा० अजीतेश , डा० कनीका व एएनएम बिमाल की टीम ने    17 पुरूष, 10 महिला, 5 बच्चों सहित 32 लोगों का कोरोना टैस्ट किया और सभी 32 लोगों को घर में ही 14 दिन के लिए कोरेंटाइन करने  के लिए खंड विकास एंव पंचचायत अधिकारी फर्रूखनगर को पत्र लिखा ।     
बतां दे की शनिवार को फरूखनगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हडकंप सा मच गया था I  नागरिक हस्पताल सोहना में लैब टेक्नीशियन (आईसीटीसी ) कॉन्ट्रैक्ट के पद पर कार्यरत राहुल  उम्र 30 वर्ष कोरोना पॉजिटिव मिला था। वह  3 मई तक हरियाणा के टूरिस्ट  काम्प्लेक्स दमदमा में रह रहा था तथा उसके बाद ये फरुखनगर खण्ड के गांव अलीमुद्दीनपुर से ड्यूटी पर रोज आ जा रहा था।

गांव अलीमुद्दीनपुर में पॉजिटिव केस मिलने से ग्रामीणों में भय का व्याप्त हो गया था । हर एक व्यक्ति एक दूसरे को शक की निंगाह से देखने लगा I ग्रामीणों की हिफाजत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार रात्रि को ही राहुल को एंबुलेंस से गुरूग्राम भेज दिया था

error: Content is protected !!