
अभिभावकों के साथ -साथ स्थानीय लोगों को भी होता है गर्व
चंडीगढ़, 4 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कोई भी इंसान अपनी पहचान कड़ी मेहनत से बनाता है। ऐसे होनहार व्यक्तियों पर न केवल उनके अभिभावकों को बल्कि स्थानीय क्षेत्र के लोगों को भी गर्व होता है। श्री शशांक गुप्ता उनमें से एक हैं जिन्होंने नारायणगढ़ के नेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की थी और उनका चयन आज शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए शेर्लोट एलिज़ाबेथ प्रॉक्टर फ़ेलोशिप प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी, न्यूजीलैंड में हुआ।
मुख्यमंत्री ने श्री शशांक गुप्ता को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने श्री शशांक गुप्ता के पिता जी श्री शैलेन्द्र गुप्ता को भी फोन कर उन्हें बेटे की सफलता के लिए बधाई दी।