मृतक परिवार के इकलौते पुत्र को डराने, धमकाने के मामले में आरोपियों व लापरवाही बरतने पर एसएचओ के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : राजेश नागर
चंडीगढ़ , 4 मार्च – हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला के गांव यारा में केशव के परिजनों की मृत्यु के बाद रिश्तेदारों द्वारा डराने, धमकाने, नकदी जेवरात हथियाने के मामले में आरोपियों तथा मामले में शिकायत के बावजूद लापरवाही बरतने वाले शाहबाद थाना के एसएचओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। इसके बाद इस मामले की जांच सीआईए-टू करेगी। इसके अलावा एसडीएम शाहबाद और एएसपी भी इस मामले में विशेष जांच करेंगे। अहम पहलू यह है कि राज्यमंत्री ने केशव की सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए पुलिस कर्मी उपलब्ध करवाने के आदेश भी दिए है।
राज्यमंत्री श्री राजेश नागर आज जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति कुरुक्षेत्र की मासिक बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। इस बैठक में राज्य मंत्री ने 5 पुरानी शिकायतों में से 3 शिकायतें और 12 नई शिकायतों में 11 शिकायतों का मौके पर समाधान किया।
राज्यमंत्री ने मीटिंग में आई मुख्य परिवाद गांव यारा निवासी केशव की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा कि किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है,अगर कोई व्यक्ति धमकी या डराता है तो उनके मोबाइल पर सीधा सम्पर्क कर सकता है। इस हाउस में राज्यमंत्री ने केशव को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाया है।
राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी बिना सूचना दिए मीटिंग में नहीं पहुंचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।