संविधान नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए भी प्रेरित करता है- डीसी अजय कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिले के सभी कार्यालयों व संस्थानों में एक साथ कार्यक्रम, प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

लघु सचिवालय में सीटीएम सपना यादव ने दिलाई शपथ, कर्मचारियों से निष्पक्षता व निष्ठा से दायित्व निभाने का आग्रह

गुरुग्राम, 26 नवंबर- संविधान दिवस के अवसर पर डीसी अजय कुमार ने कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र-निर्माण के उन सिद्धांतों की याद दिलाता है, जिन्होंने भारत को एक सशक्त लोकतंत्र बनाया। उन्होंने कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे आदर्शों को अपनाना ही संविधान के प्रति हमारी सच्ची प्रतिबद्धता है। डीसी ने बताया कि जिले में आज सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य प्रतिभागियों ने प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।

डीसी ने कहा कि संविधान देश को दिशा देने वाला सबसे बड़ा मार्गदर्शक है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उसके मूल्यों को दैनिक कार्यप्रणाली में शामिल करने और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सीटीएम सपना यादव ने शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान में निहित सिद्धांत प्रत्येक कर्मचारी के कार्य और व्यवहार में झलकने चाहिए। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता और निष्ठा के साथ करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रस्तावना के आदर्शों को अपनाने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें