-सिकंदरपुर गांव के सुधीर यादव ने ओपन मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग में जीता है मेडल

-गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुधीर यादव का हुआ आईबीबीएफ के लिए चयन

गुरुग्राम। सिकंदरपुर गांव निवासी बॉडी बिल्डर सुधीर यादव पुत्र राजकुमार यादव ने ओपन मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल जीता है। यह मेडल जीतने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गांव के पूर्व सरपंच सुंदर लाल यादव ने स्वागत करते हुए उसे सम्मानित किया। सुधीर यादव को उन्होंने गांव का गर्व बताया। इस अवसर पर चंद्रपाल यादव, श्योनारायण यादव, महेंद्र यादव, सतप्रकाश, राजबीर हवलदार समेत अनेक ग्रामीणों ने सुधीर यादव को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया।

सुधीर यादव द्वारा मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही उसका चयन आईबीबीएफ चैंपियनशिप के लिए हो गया है। इसके लिए भी सरपंच सुंदर लाल यादव ने उसे शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सुधीर ने हमारे गांव का सम्मान बढ़ाया है। सिकंदरपुर की मिट्टी के इस लाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि किसी भी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने तक पहुंचना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि सुधीर ने गांव के साथ-साथ गुरुग्राम और हरियाणा का नाम रोशन किया है। सुधीर यादव ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि भविष्य में भी सुधीर यादव इसी तरह से सफलता के पथ पर बढ़ते जाएं। उन्हें हर स्तर पर सफलता मिले। वे प्रदेश और देश के लिए मेडल लेकर ही लौटें, ऐसी भगवान से कामना है। उन्होंने कहा कि सुधीर यादव बच्चों, युवाओं के लिए प्रेरणा है। हर कोई उनसे प्रेरणा जरूरी ले। खेलों में भाग लेकर बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 साल में खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी और अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खेलों के क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसले लेते हुए हरियाणवी युवाओं को बड़़े अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश में खेलों का बहुत महत्व है। खेलों में हमारे युवाओं ने पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाई है। हमारे प्रदेश की बेटियां भी दुनिया के खिलाडिय़ों पर भारी पड़ती हैं। बेटियों द्वारा ओलंपिक सहित अनेक चैंपियनशिप में मेडलों के ढेर लगाए गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!