गुरुग्राम, 26 मार्च: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने गुरुग्राम के सेक्टर 22B में धर्म की आड़ में किए गए अवैध कब्जे को पुलिस सहायता से हटा दिया। मूर्तियों को सावधानीपूर्वक हटाकर ग्रामीणों को सौंप दिया गया, जबकि तीन टीन शेड ढहा दिए गए। अधिकारियों ने दोबारा कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी है।

अधिकारियों की कार्रवाई, विरोध के बावजूद कब्जा हटाया

गुरुग्राम में HSVP प्रशासक के निर्देश पर संपदा अधिकारी राकेश सैनी के आदेशानुसार, एसडीओ अजमेर सिंह की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। सेक्टर 22B स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास गांव मोलाहेड़ा के कुछ लोगों द्वारा धर्म की आड़ में सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे की शिकायतों के बाद HSVP ने स्थानीय थाना पालम विहार पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों और महिलाओं ने विरोध किया और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। हालांकि, ड्यूटी मजिस्ट्रेट ज्ञानचंद और एसएचओ बिजेंद्र की सूझबूझ व बातचीत से मामला शांत हो गया।

40 साल पुराना अवैध कब्जा हटाया गया

सेक्टर 22B के प्लॉट नंबर 1101-1110 के पास, कुछ स्थानीय दबंगों ने धर्म की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। बताया जाता है कि एक स्थानीय छुटभैया नेता की शह पर पिछले साल जुलाई में कलश यात्रा निकालकर यहां मूर्ति स्थापना की गई थी। कुछ जागरूक नागरिकों ने इसका विरोध किया और HSVP को शिकायत दी।

HSVP ने पहले भी इस अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया था, लेकिन विरोध के कारण मामला टल गया था। कुछ ग्रामीणों ने लिखित रूप में आश्वासन दिया था कि वे खुद मूर्तियां हटा लेंगे, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ। अब आचार संहिता समाप्त होते ही प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की।

FIR दर्ज, आगे भी होगी कार्रवाई

HSVP ने इस मामले में सत्य प्रकाश, राहुल, राजपाल सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों के कारण कार्रवाई लंबित रही। अब चुनावी आचार संहिता हटते ही प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने लगाया पक्षपात का आरोप

इस कार्रवाई को लेकर HSVP भले ही अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पर अपनी पीठ थपथपा रहा हो, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने विभाग पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

स्थानीय निवासी बिजेंद्र, रमेश, नरेश, सतीश, राहुल, नरेंद्र, सुरेश कुमार, मनोज, अनिल, अशोक, हितेश और बिसन सिंह यादव सहित कई लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल के नाम पर कब्जा हटाया गया, लेकिन अन्य अवैध कब्जों पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद रविंद्र और उसके परिवार ने भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, लेकिन HSVP इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसके अलावा, अवैध सब्जी मंडी चलाने वालों के खिलाफ भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

SDO का बयान: सभी अवैध कब्जे हटाए जाएंगे

HSVP के एसडीओ अजमेर सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व पार्षद रविंद्र द्वारा किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ भी नगर निगम को पत्र लिखा गया है, और जल्द ही इस पर भी कार्रवाई होगी। साथ ही, HSVP ने अवैध सब्जी मंडी हटाने के लिए पहले ही मामला दर्ज करने की सिफारिश कर दी है।

निष्कर्ष

HSVP की इस कार्रवाई ने गुरुग्राम में सरकारी जमीन पर धर्म की आड़ में हो रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की सख्ती का संकेत दिया है। हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा अन्य अवैध कब्जों को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब प्रशासन को देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!