
गुरुग्राम, 26 मार्च 2025: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें NH-48 पर 26/27 मार्च 2025 की मध्य रात्रि से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। यह कदम नरसिंहपुर NH-48 पर GMDA द्वारा फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते उठाया गया है।
रूट डायवर्जन की जानकारी:
- दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक से बाईं ओर मुड़कर सुभाष चौक की ओर बढ़ेंगे। वहां से बाटिका चौक रेड लाइट से सीधे SPR-Dwarka रोड होते हुए NH-48 का उपयोग करेंगे।
- जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक खेड़कीदौला टोल प्लाजा पार कर NH-48 से द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे।
- जयपुर से गुरुग्राम आने वाले वाहन चालक खेड़कीदौला टोल प्लाजा पार कर NH-48 से द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करते हुए एल्लन चौक से U-टर्न लेकर SPR रोड के जरिए बाटिका चौक रेड लाइट से बाईं ओर मुड़कर राजीव चौक पहुंचेंगे।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके।