चंडीगढ़, 25 मार्च: असम के गुवाहाटी में आयोजित पहली अंडर-23 राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 18 से 24 मार्च तक चली इस प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा ने पंजाब की टीम को 94-73 के शानदार अंतर से हराकर चैंपियन का ताज पहन लिया।
हरियाणा की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु और प्री-क्वार्टर फाइनल में बिहार को शिकस्त दी। इसके अलावा, लीग मुकाबलों में भी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मेघालय, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ की टीमों को मात दी।
टीम के कप्तान साहिल टाया के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने हर मुकाबले में बेहतरीन जुझारूपन दिखाया। राजन, दीपेंद्र, अंकुश, राहुल, अजय और लक्ष्य ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।
टीम की इस शानदार उपलब्धि पर कोच विनय श्योराण ने खिलाड़ियों को बधाई दी, वहीं कोच दीपक शर्मा और मैनेजर विशाल सिंह ने टीम की मेहनत और समर्पण की सराहना की। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय हरियाणा स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के एडमिनिस्ट्रेटर एवं हिसार कमिश्नर ए श्रीनिवास को दिया, जिन्होंने बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।
हरियाणा की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल राज्य का गौरव बढ़ाया है बल्कि भविष्य के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए भी एक नई प्रेरणा जगाई है।