– नागरिकों के बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर सड़क सुरक्षा के लिए किए जाएं सभी आवश्यक इंतजाम : डीसी
– डीसी ने दिए निर्देश, गलत साइड वाहन चलाने वालों के किए जाए चालान, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बरती जाए सख्ती
गुरुग्राम, 24 मार्च। डीसी एवं चेयरमैन जिला सड़क सुरक्षा समिति गुरुग्राम अजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सड़क सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पाॅट, जहां दुर्घटना होने का अंदेशा हो, की पहचान करके उन बिंदुओं को ठीक करने पर जोर दिया गया। डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा आम आदमी की जान से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीसी अजय कुमार ने बैठक में प्रस्तुत 48 एजेंडा पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वाहन खड़ा करने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने सडक़ सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा के दौरान पुलिस व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर बनाए गए ढाबों की जांच की जाए और यदि कोई ढाबा बिना अनुमति के बनाया गया है तो उन पर निर्धारित नियमों के तहत त्वरित कारवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों के बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिला के किसी भी मार्ग पर ब्लैक स्पॉट ना हो।
डीसी ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत सभी स्कूलों की बसों की जांच की जाए। यदि कोई बस बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के मिलती है तो उन्हें इम्पाउण्ड किया जाए। इसके अलावा जो भी ड्राईवर नशे का सेवन अथवा नियमों के विपरीत ड्राइविंग करते पाया जाता है तो अभिभावक उनकी शिकायत स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ जिला प्रशासन के भी संज्ञान में लाया जाए ताकि उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
बैठक में डीसी ने गोल्फ कोर्स रोड पर ला लागून क्षेत्र में तेज वाहनों की स्पीड कम करने के लिए आवश्यक इंतजाम करने, पंचगांव चौक पर पैदल यात्रियों की आवाजाही के सुरक्षित उपाय करने, बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के संबंध में अगली बैठक से पूर्व एटीआर रिपोर्ट भिजवाने, कुंडली मानेसर पलवल मार्ग पर अवैध दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी अनाधिकृत कटों को तुरंत बंद किया जाए तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्घ कार्रवाई की जाए। इस दौरान 32 एवेन्यू एंट्री, कृष्णा चौक, झाड़सा अंडरपास पर ब्लैक स्पॉट को लेकर भी चर्चा हुई। डीसी अजय कुमार ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला में गलत साइड वाहन चलाने वालों के चालान किए जाए तथा ऐसे स्थानों को चिन्हित भी किया जाए ताकि ज्यादा सख्ती की जा सकें।
बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, सोहना के एसडीएम संजीव कुमार, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, एसीपी हेडक्वार्टर सत्यपाल, समिति के सदस्य बोधराज सीकरी,
एमवीओ हरिंदर वीर सहित अन्य सदस्य, अधिकारीगण व राहगीरी फाउंडेशन आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।