*प्रधानमंत्री मोदी की ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की पहल से देश भर में मनाया जा रहा है बिहार दिवस : डा. सुनील कुमार*

*भाजपा कार्यालय गुरुकमल में बिहार दिवस पर आयोजित समारोह में देखने को मिली बिहार की संस्कृति, संस्कार और समृद्ध धरोहर की झलक*: *कमल यादव*

गुरुग्राम, 24 मार्च। बिहार दिवस के उपलक्ष्य में रविवार देर सायं भाजपा कार्यालय गुरु कमल में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में बिहार की संस्कृति, संस्कार और समृद्ध धरोहर की झलक देखने को मिली। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहार का इतिहास, संस्कृति और परंपराएँ गौरवशाली हैं। बिहार की विविधता में समाहित एकता इसकी आत्मीयता और मेहनतकश लोगों का योगदान पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने बिहार के सभी नागरिकों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक कमल यादव, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियादर्शी, गुरुग्राम महानगर जिला अध्यक्ष अजीत यादव, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, हरविन्द कोहली, राघवेंद्र सिंह, पवन यादव मानेसर, जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की पहल का हिस्सा है कि आज देश भर में बिहार दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले विविध संस्कृतियों के लोगों के बीच सक्रिय रूप से संपर्क बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कहा कि बिहार की गौरवशाली इतिहास और उसके उपलब्धियों को अगर आगे बढ़ाने का किसी ने काम किया है तो वो प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली बिहार के साथ वैभवशाली बिहार बनाने की ओर कदम बढ़ाए गए हैं, वो दिन दूर नहीं जब बिहार विकसित राज्यों में शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के माध्यम से देश को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंनें कहा कि हरियाणा में बिहार दिवस के मौके पर उन्हें जो स्नेह मिला है उसका वे सदैव आभारी रहेंगे। 

कार्यक्रम के संयोजक और पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि ज्ञान, शांति, अध्यात्म और शौर्य का नाम बिहार है। आज देश के हर राज्य में चाहे वह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का अगर कोई काम कर रहा है तो वह हमारे बिहार के भाई-बहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग सामाजिक सद्भाव के साथ देश के अन्य राज्यों के लोगों के साथ रहते हैं और इन राज्यों के आर्थिक विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। गुरुग्राम में भी बिहार के लाखों लोग रहते हैं जो गुरुग्राम के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *