जीवन में बड़ा लक्ष्य ही व्यक्ति को बड़ा बनाता है : धनखड़

• पेस स्कूल के दूसरे वार्षिक समारोह में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़

आप जैसा सोचेंगे वैसे ही बनोगे, इसलिए बड़ा सोचो धनखड़ ने किया छात्रों को प्रेरित

चंडीगढ़, 23 मार्च। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर बेरी रोड स्थित पेस स्कूल में आयोजित दूसरे वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा से ही भविष्य बनता है। इसलिए भविष्य आपका है आप बड़ा सोचें, जो बड़ा सोचता है, वहीं बड़ा व्यक्ति बनता है, आप नौकरी पाने के लक्ष्य के लिए पढ़ाई मत करो, नौकरी देने वाले की भावना के साथ मन लगाकर पढ़ाई करो । व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है। जीवन में बड़ा सोचोगे तो बड़ा व्यक्ति बनोगे। छात्रों ने तालियों के साथ इन प्रेरक वाक्यों का अभिवादन किया।

पूर्व कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि आप युवा छात्र हैं। आप अपनी संस्कृति, संस्कार के साथ नवाचार और तकनीक अपनाओ। आप आज संकल्प कीजिए, जरूर सिद्धि तक पहुंचेगा। पीएम मोदी जी कहते हैं संकल्प से ही सिद्धि तक पहुंचा जा सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारी नई शिक्षा नीति व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने वाली नीति है।

धनखड़ ने कहा कि भविष्य भारत का है, आज आप संकल्प लीजिए कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो जरूर बनेगा । यह आपके संकल्प पर निर्भर करता है। धनखड़ ने प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस और जेजेपी के प्रदेश पर कर्ज बढ़ाए जाने वाले बयान पर किया पलटवार कहा : चिंता करने की जरूरत नहीं

बजट को लेकर कांग्रेस और जेजेपी के बयान पर ओमप्रकाश धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा देखिए कुल बजट बढ़ा है।

प्रदेश का बजट दो लाख करोड़ से भी ऊपर हो गया है, ऐसे 12 ही राज्य है देश में, बाकी हमसे बड़े राज्य हैं, सब जिनका बजट 2 लाख करोड़ का है । बजट में दूसरी खास बात यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर वर्ग की चिंता की है किसान के बेटे हैं तो उन्होंने किसानों की भी चिंता की है । हर पहलू में कुछ ना कुछ उन्होंने बढ़ाने का काम किया है । तीसरा कांग्रेसी लोग जो कर्ज की चिंता जाता रहे हैं तो उनके लिए खास बात यह है कि हमारा जो जीडीपी है वो 12 लाख करोड़ से ज्यादा का है और इस साल में 13 लाख करोड़ तक का हो जाएगा । जीडीपी के 30 प्रतिशत तक अगर कर्ज होता है तो उसको एक सुरक्षित सीमा पूरी दुनिया मानती है और हमारा अभी उससे नीचे है तो इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, ब्लॉक चेयरमैन जगदीप छिकारा, ब्लॉक चेयरमैन दीपक , मनीष बंसल बॉक्सर सागर अहलावत,बॉक्सर अमित पंघाल , पूनम सहायक आयुक्त,जय विकास नांदल निदेशक, युद्धवीर अहलावत निदेशक , नरेंद्र जाखड़, इंद्रजीत सहित शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!