स्वास्तिक फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे कार्य सराहनीय : पंडित मोहन लाल बड़ौली

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सामाजिक संस्थाओं को ज्यादा से ज्यादा इस तरह के कार्यक्रम करने की आवश्यकता पर दिया जोर

स्वास्तिक फाउंडेशन गरीब बेटियों को अपनी बेटियां मानकर समाज को बड़ा संदेश दे रहा है : बड़ौली

चंडीगढ़,  23 मार्च। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली रविवार को गुरुग्राम पहुंचे और मुख्य अतिथि के रूप में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में आयोजित विवाह समारोह में 21 बेटियों का विवाह किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना गिरी जी व श्री श्री 1008 संत रवि पुरी जी महाराज ने वर-वधू को अपने आर्शीवचनों में दांपत्य जीवन को अच्छे से चलाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विधायक मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। इस भव्य समारोह में एक साथ दूल्हों की बारात निकाली गई जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित था। लोगों ने संस्था द्वारा कराए गए इस आयोजन की जमकर तारीफ की।

मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि स्वास्तिक फाउंडेशन कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इस तरह के आयोजन करता आ रहा है। स्वास्तिक फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्री बड़ौली ने कहा कि समाज की बेटियों को अपनी बेटियां मानकर उनकी अपनों की तरह से विदाई करके समाज को फाउंडेशन बड़ा संदेश दे रहे हैं। यह समाज को एकजुट करने का काम है। श्री बड़ौली ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को ज्यादा से ज्यादा इस तरह के कार्यक्रम करने की आवश्यकता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने स्वास्तिक फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीब परिवारों को मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि वंचित व गरीब परिवार की बेटियां समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपका दाम्पत्य जीवन आनंद और उल्लास से भरा रहे और आप सब सुखी और आनंदित रहें।
महामंडलेश्वर साध्वी आत्म चेतना गिरी जी ने वर-वधू को अपने आशीर्वाचनों में दांपत्य जीवन को अच्छे से चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर वधू को अपने घर की लक्ष्मी बनाकर ले जाता है। जैसे बेटी अपने पिता के घर पर जिम्मेदारी संभालती हैं, ऐसे ही अपनी ससुराल में भी संभालें। वह भी उनका ही घर होता है। समारोह में पहुंचे कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने भी वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। विधायक मुकेश शर्मा ने संस्था के संरक्षक बनवारी लाल सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि समाज में श्री सैनी के बेहतर कार्यों के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा।

स्वास्तिक फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल ने बताया कि संस्था की ओर से सभी नियमों को मानते हुए यह विवाह समारोह आयोजित किया गया है। सभी बेटियों को गृहस्थ जीवन चलाने के लिए घरेलू सामान भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह आयोजन समाज के सभी लोगों के सहयोग से जारी रहेगा। उन्होंने इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों, संस्था के सदस्यों का आभार जताया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पिंटू त्यागी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बहन संतोष सैनी, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री गार्गी कक्कड़, नवनिर्वाचित पार्षद दलीप साहनी व रेखा सैनी, समाजसेवी शम्मी अहलावत, केके गांधी, श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के प्रधान लवली सलूजा, प्रोफेसर डा. कविता सैनी, विकास गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान निकेश राज यादव, विकी मेहता, मधु बाला आदि का स्वास्तिक फाउंडेशन के संरक्षक बनवारी लाल सैनी, सुमेर सिंह तंवर, चेयरमैन कश्मीर सिंह, संस्थापक महासचिव राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष शिव शंकर मौर्या समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!