– नई जिम्मेदारी के लिए महासंगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का जताया आभार
गुरुग्राम, 23 मार्च 2025: समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने समाजसेवी पंकज डावर को वरिष्ठ संरक्षक के रूप में नियुक्त किया है। उनकी समाज के प्रति प्रतिबद्धता और निस्वार्थ सेवा को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। साथ ही, बोधराज सीकरी को संगठन का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि ओमप्रकाश कथूरिया को नया प्रधान चुना गया है।
समाजसेवा के प्रति संकल्प
पंकज डावर ने इस नई जिम्मेदारी के लिए महासंगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंजाबी बिरादरी महासंगठन न केवल गुरुग्राम बल्कि पूरे हरियाणा में सामाजिक उत्थान के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने संस्थापक प्रधान बोधराज सीकरी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के वरिष्ठजनों के साथ मिलकर इस संगठन को न केवल खड़ा किया, बल्कि इसे सशक्त भी बनाया।
संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प
पंकज डावर ने कहा कि किसी भी संगठन की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समाज की सेवा होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे वरिष्ठ संरक्षक की भूमिका को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाते हुए समाज के हित में कार्य करेंगे। उनका लक्ष्य संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
पंजाबी समाज: संघर्ष से सफलता तक
उन्होंने पंजाबी समाज की संघर्षशीलता को रेखांकित करते हुए कहा कि विभाजन के बाद तमाम कठिनाइयों के बावजूद पंजाबी समाज ने जहां भी कदम रखा, वहां मेहनत और पुरुषार्थ से खुद को स्थापित किया। बिना किसी हिचकिचाहट के हर कार्य को अपनाया और नई पीढ़ियों को भी परिश्रम और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाया। इसी कारण आज पंजाबी समाज हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बना चुका है।
अनुभवी नेतृत्व से प्रेरणा
पंकज डावर ने कहा कि संगठन के चेयरमैन बोधराज सीकरी, प्रधान ओमप्रकाश कथूरिया जैसे समाज के अग्रणी महानुभावों के अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए वे संगठन को और मजबूत करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह महासंगठन समाज को एकजुट रखने के साथ-साथ नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
समाज की सेवा ही हमारा संकल्प है, और इस संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा!