
गुरुग्राम, 23 मार्च 2025: शहीद यादगार मंच हरियाणा और कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा के नेतृत्व में आज सेक्टर-4 स्थित भगत सिंह पार्क में शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर देशभक्तों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शहीदों के बलिदान को किया याद
सभा में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. परमेश्वर अरोड़ा ने भी अपने विचार रखे और शहीदों की कुर्बानी को याद किया। सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
प्रतिमा अनावरण और समाज के प्रति संकल्प
श्रीपाल शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व शहीद भगत सिंह के भतीजे और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हितेश मीणा के कर-कमलों द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। उन्होंने शहीद भगत सिंह सोसाइटी और शहीद यादगार मंच हरियाणा की ओर से सभी का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि वे इसी प्रकार देशभक्ति की भावना को बनाए रखें और शहीदों को सदा याद करें।
सामाजिक सेवा का संकल्प
श्रीपाल शर्मा ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी की बदौलत ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाते हुए समाज सेवा और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लें।