विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

चंडीगढ़, 22 मार्च: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन करते हुए सभी नागरिकों से उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन वीर शहीदों के अद्वितीय त्याग और साहस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा और ऊर्जा दी। उनका बलिदान आज भी देशवासियों को राष्ट्र निर्माण और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होने की प्रेरणा देता है।

युवाओं में जगाई देशभक्ति की भावना

हरविन्द्र कल्याण ने अपने संदेश में कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश के उज्जवल भविष्य के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा। उनके बलिदान से भारतीय युवाओं के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल हुई और स्वतंत्रता संग्राम को एक नई धार मिली। उन्होंने कहा कि ये अमर शहीद हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे और उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लें

कल्याण ने कहा कि शहीदी दिवस हम सभी को यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम इन महापुरुषों के सपनों के भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे देश की एकता, अखंडता और समृद्धि बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करें। यही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!