ग्राम वासियों ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
भाजपा की सरकार में हर वर्ग को मिल रहा है पूरा मान सम्मान : कृष्ण लाल पंवार

चंडीगढ़, 22 मार्च- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार आमजन के हितों के लिए कार्य कर रही है। भाजपा की सरकार में हर वर्ग को मान – सम्मान मिल रहा है। यही कारण है कि आज कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी में ज्वाइनिंग की है।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार इसराना (पानीपत) विधानसभा के शाहपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए निरंतर विकास के कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास के मामलों में जो उन्नति और प्रगति की है, उसकी पहचान आज विश्व भर में दिखाई देती है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार ने बिना भेदभाव और सबका साथ सबका विकास की रणनीति अपनाते हुए हर वर्ग और क्षेत्र का विकास व कल्याण सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है, यह बजट लोगों के लिए कारगर साबित होगा। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र कादियान भी उपस्थित रहे।