• उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश की अध्यक्षता में आयोजित थी बैठक, आईटी/आईटीईएस और इलेक्ट्रॉनिक्स खिलौना क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधियों की रही महत्वपूर्ण भागीदारी

गुरुग्राम, 22 मार्च। हरियाणा में निवेशक अनुकूल कारोबारी माहौल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, उद्योग और वाणिज्य विभाग द्वारा आज गुरुग्राम में उद्योग और वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के मार्गदर्शन में हरियाणा ड्राफ्ट आईटी/आईटीईएस नीति 2025 और ड्राफ्ट हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक खिलौना विनिर्माण नीति 2025 पर हितधारकों के साथ परामर्श बैठक का आयोजन किया गया।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश की अध्यक्षता में यह बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी। बैठक में एचएसआइआइडीसी के एमडी सुशील सारवान तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नितिन बंसल, उपनिदेशक बृजपाल भी मौजूद रहे।

बैठक में प्रधान सचिव डी. सुरेश ने देश के आर्थिक परिवर्तन में उद्योग के योगदान की सराहना की तथा हरियाणा राज्य को आईटी/आईटीईएस क्षेत्र और इलेक्ट्रॉनिक खिलौना क्षेत्र के लिए एक अग्रणी वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। जिसमें विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा शामिल है जोकि राज्य के नवाचार और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उच्च क्षमता वाली प्रतिभाओं से युक्त है। उन्होंने परामर्श बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश में उद्योग की चिंताओं को दूर कर, उनको व्यापार के लिए और अधिक बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने, विभिन्न सार्थक पहलों के माध्यम से आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर एक सक्षम व्यापार इकोसिस्टम देने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार “मेक इन हरियाणा” के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तर पर पूर्णतः प्रयासरत है।

बैठक में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नितिन बंसल ने उद्योग-संचालित नीति पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला, जो आर्थिक विकास, वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता और एक संपन्न कारोबारी माहौल सुनिश्चित करता है। इस दौरान बैठक में हितधारकों ने नीति के प्रमुख पहलुओं पर विचार-विमर्श किया, अपनी प्रमुख उद्योग प्राथमिकताओं, बुनियादी ढांचे की जरूरतों और अपने क्षेत्र की उन्नति के लिए आवश्यक विशिष्ट नियामक समर्थन को साझा किया। हितधारकों ने हरियाणा सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व और सक्रिय पहल की खुले दिल से प्रशंसा की और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उद्योग की जरूरतों के अनुरूप नीतियां बनाई जाएं, उद्योग के साथ जुड़ने के सरकार के समर्पित प्रयासों की सराहना की।

इस दौरान बैठक में में सिस्को, ओरेकल, एरिक्सन, पालो ऑल्टो, ऑटोडेस्क जैसे प्रमुख उद्योग नेताओं और नैसकॉम, आईईएसए, इन्वेस्ट इंडिया और टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया जैसे कई प्रमुख उद्योग संघों के प्रतिनिधियों को भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!