सीएम ने  बजट में हर वर्ग और क्षेत्र का रखा ध्यान – बोले धनखड़ 

भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ बहादुरगढ़ में हुए पत्रकारों से रूबरू

चंडीगढ़, 21 मार्च।   भाजपा संकल्प पत्र प्रमुख रहे एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए।  धनखड़ ने कहा कि कांग्रेसियों को बजट में दिए गए आर्थिक आंकड़े पढऩे चाहिए और प्रदेश में सबका साथ – सबका विकास की नीति से हो रहे विकास कार्य देखने चाहिए। उनका भ्रम दूर हो जाएगा।

हमारी सरकार ने बेहतर वित्त प्रबंधन किया है

 धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने समाज के हर वर्ग और क्षेत्र का बजट में ध्यान रखा है । महिलाओं,किसानों,युवाओं, पूर्व सैनिकों ,जरूरतमंदों सहित सभी के कल्याण के लिए बजटीय प्रावधान किया है। भविष्य तकनीक का है, इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।

  धनखड़ ने बजटीय आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश में  वर्ष 2014 में प्रति व्यक्ति आय  47 हजार 382 थी,अब वर्ष 2025 में प्रति व्यक्ति आय तीन लाख, 53 हजार, 181 हो चुकी है । राजकोषीय घाटा वर्ष 2014 में 2.88 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2025 में 2.68 प्रतिशत रह गया है। बजट में राजस्व घाटा वर्ष 2014 में 1.90 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2025 में 1.47 प्रतिशत रह गया है।

पहले ही  वर्ष में आधे वादे पूरे होंगे -बोले धनखड़

 संकल्प पत्र प्रमुख रहे धनखड़  ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। मोदी जी जो बोलते हैं वो करते हैं ।  पूरे  देश की जनता को  मोदी जी पर विश्वास है। हमने संकल्प पत्र में 217 वादे किए थे पहले ही वर्ष में आधे से ज्यादा पूरे होंगे। उन्होंने बताया कि 19 वादे पूरे हो चुके हैं, 14 वादों पर कार्य चल रहा है और 90 वादेां के लिए बजटीय प्रावधान कर दिया है।

 मुख्यमंत्री किसान के बेटे हैं उनको किसानों की चिंता  

धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी किसान के बेटे हैं और किसानों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझते हैं और उनका समाधान कर रहे हैं। सीएम ने सभी के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया है। प्राकृतिक खेती के लिए 25 हजार एकड़ से बढ़ाकर एक लाख एकड़ का लक्ष्य तय किया है। एक एकड़ पर प्राकृतिक खेती करने  वाले किसान को भी अनुदान योजना का  लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि  धान पराली प्रबंधन के तहत  किसान को 1200 रुपए प्रति एकड़ दिया जाएगा। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह दूसरी फसल की बिजाई करने पर किसान को आठ हजार  रुपए प्रति एकड़ मिलेगा। लवणीय भूमि को पुनर्जीवित करने का लक्ष्य 62 हजार एकड़ से बढ़ाकर एक लाख एकड़ किया गया है। धान की सीधी बुआई पर किसानों को 4500 रुपए प्रति एकड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देसी गाय की खरीद पर अनुदान राशि 30 हजार रुपए  दी जाएगी।

किसानों को नकली कीटनाशक और बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जा रहा है। इसमें  तीन वर्ष की सजा और पांच लाख का जुर्माना का प्रावधान किया गया है।  धनखड़ ने कहा कि खेल खिलाड़ी, खेती किसानी, महिलाओं ,छात्रों, युवाओं , शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास और गरीब कल्याण पर  बजट को फोकस किया गया है। गरीबों के लिए घर सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, दिनेश कौशिक, संजीव सैनी मौजूद रहे। बहादुरगढ़ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं, कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग, अनिल शाहपुर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!