कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईएमसीएमटी के छात्रों ने पोलो मैच का आनंद लिया,सांसद नवीन जिन्दल ने छात्रों से अथक मेहनत करने की अपील की।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 21मार्च : जीवन में सफलता के लिए मेहनत करने से घबराना नहीं चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और अधिक से अधिक खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन करने का प्रयास करें। लक्ष्य पाने के लिए दिन-रात अथक मेहनत करें। उपरोक्त विचार सांसद नवीन जिन्दल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के छात्रों से सांझा किए।
छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही कुरुक्षेत्र में भी पोलो के मैच कराएं जाएंगे। सांसद नवीन जिन्दल के मीडिया सलाहकार डॉ. राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के प्रयासों से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इन्स्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी के छात्रों का एक दल संसद भवन का भ्रमण करने के लिए दिल्ली पहुंचा था। इस संसद भ्रमण के माध्यम से छात्रों को भारतीय लोकतंत्र, संसदीय प्रक्रिया और प्रशासनिक कार्यों को करीब से समझने का अवसर मिला। इसके लिए छात्रों ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त किया।
संसद भ्रमण के बाद छात्रों का दल दिल्ली स्थित जयपुर पोलो ग्राउंड में आयोजित पोलो मैच का रोमांचक अनुभव करने भी पहुंचा। इस दौरान छात्रों ने कुरुक्षेत्र के सांसद एवं प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी श्री नवीन जिन्दल द्वारा खेले गए मैच को देखा और उनके शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की। मैच के बाद, छात्रों ने सांसद नवीन जिंदल से मुलाकात कर उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर छात्रों ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी की ओर से छात्रों के दल के नेतृत्व डॉ. अभिनव कटारिया, डॉ. गौरव और सुनीता ने किया।