अभी तक इस मामले में कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार करके 40 लाख रुपए किए जा चुके है बरामद।

गुरुग्राम : 21 मार्च 2025 – दिनांक 21.12.2024 को पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एक महिला ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके बैंक खाते में इनकी जमीन के रुपए आए थे। इसके बैंक खाता की ऑनलाईन बैंकिंग को इसकी 15 वर्ष की पोती चलाती है। कुछ लोगों द्वारा इसकी 15 वर्षीय पोती को डरा धमकाकर व फोटो वायरल करने की धमकी देकर/ब्लैकमेल करके इसके बैंक खाते से करीब 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

निरीक्षक रामबीर, प्रबंधक थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम व अन्य पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 01 और आरोपी को कल दिनांक 20.03.2025 को मेवात से काबू किया। आरोपी की पहचान लियाकत निवासी लोहिंगा खुर्द, जिला नूंह के रूप में हुई है। उपरोक्त अभियोग में अब तक 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक TRUE CALLER पर DSP की आईडी बनाई थी। इसके बाद इसने व इसके साथियों ने फर्जी DSP बनकर पीड़िता को गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीड़िता से रुपए ट्रांसफर करवाए थे।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अब तक कुल 40 लाख रुपए बरामद किए जा चुके है।

पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!