
गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: शुक्रवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवपी) विभाग शहर के सोहना चौक पर विभाग की जमीन, मार्केट पर स्थानीय थाना शिवाजी नगर पुलिस की सहायता से जेल लैंड, की मार्केट के बरांडे, पार्किंग तथा खाली जमीन से कब्जा हटवाया गया। जिसका कब्जेधारियों ने भारी विरोध भी किया। लेकिन भारी पुलिस बल के होते उनकी एक न चली।
विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने जेसीबी की सहायता से जिसमें दो काउंटर स्टाल दो रेडी व झोपड़ी में टीन सेट का कमरा बनाएं हुई थे उनको ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वहीं आनंद प्रकाश जेई सर्वे व संजीव यादव ने लोगों को चेतावनी दी कि आगे से जिसने भी बाहर स्टाल व पार्किंग एरिया में दुकान लगाई तो उन सबका 5000 रुपए का चालान काटा तथा उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
विभाग द्वारा यह कार्यवाही शहरी संपदा अधिकारी वन राकेश सैनी के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस मार्केट को खाली करने के आदेश दिए थे। इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता ज्ञानचंद सहित राजकुमार, सतपाल,वीरेंद्र,दयानंद सर्वे टीम सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रही।
बता दें कि सोहना चौक पर विभाग की खाली पड़ी जमीन पर दबंगों ने रोड़ी,केसर,निर्माण सामग्री डालकर अतिक्रमण किया हुआ था।