अम्बाला जोन में टैक्स भरने वाले टॉप 10 लोगों व सराहनीय कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित, अधिकारियों को दिए समय रहते प्रबंध करने के निर्देश।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 21 मार्च : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 23 मार्च को दोपहर 12 बजे हरियाणा कला परिषद के सभागार से आबकारी एवं काराधान विभाग की एकमुश्त व्यवस्थापन योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बार एसोशिऐशन, चार्टड एकाउंटेंट और प्रदेश के व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद भी करेंगे।

उपायुक्त नेहा सिंह ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था, नगर परिषद स्वच्छता, जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा कला परिषद के साथ-साथ अन्य विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय रहते पूरी करेंगे। सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ समय रहते सभी आवश्यक प्रबंध पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले वैट व अन्य टैक्स भरने वाले व्यापारियों को राहत देने के लिए विभाग एक मुश्त व्यवस्थापन योजना को शुरू करने जा रहा है। इससे प्रदेशभर के व्यापारियों, दुकानदारों और लोगों को लाभ होगा। अम्बाला जोन में जो सबसे ज्यादा टैक्स भर रहे हैं, ऐसे टॉप 10 लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह विभाग में अच्छा काम करने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!