बजट की अनुदान मांगों पर विचार कर रही हैं हरियाणा विधान सभा की कमेटियां

चंडीगढ़, 21 मार्च – हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को बजट की अनुदान मांगों पर विचार कर रही कमेटियों का दौरा किया। इन सभी कमेटियों की बैठकें विधान सभा सचिवालय में हो रही हैं। विस अध्यक्ष वित्त पर स्थायी समिति, क्षेत्रीय विकास एवं स्थानीय स्व-शासन पर स्थायी समिति और वृद्धि सक्षमीकरण एवं आधारभूत सरंचना विकास पर स्थायी समिति की बैठकों में गए और सदस्यों तथा अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि विस अध्यक्ष ने वर्ष 2025-26 बजट की अनुदान मांगों पर विचार करने के उद्देश्य से प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियमों के नियम 190 (ख) के तहत 8 स्थायी समितियों का गठन किया है। इन कमेटियों में वित्त पर स्थायी समिति, लोक प्रशासन तथा शासन पर स्थायी समिति, क्षेत्रीय विकास एवं स्थानीय स्व-शासन पर स्थायी समिति, कानून एवं व्यवस्था तथा सुरक्षा पर स्थायी समिति, खाद्य एवं सहकारी क्षेत्र पर स्थायी समिति, कृषि तथा संबद्ध क्षेत्र, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर स्थायी समिति, वृद्धि सक्षमीकरण एवं आधारभूत सरंचना विकास पर स्थायी समिति, मानव विकास एवं सामाजिक कल्याण पर स्थायी समिति शामिल हैं। ये कमेटियां अनुदान मांगों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट 25 मार्च तक विधान सभा अध्यक्ष को सौपेंगी। रिपोर्ट को दिनांक 26 मार्च को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। संसदीय सुधारों में राज्य के बजट संबंधी इन समितियों का विशेष महत्व है। विस अध्यक्ष कल्याण का विधायिका को लोकहित में और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह एक और कदम है।