निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने व जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर मांगे सुझाव
– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें सभी राजनैतिक दल : अजय कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी
गुरुग्राम, 20 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं एवं सुझावों के सम्बन्ध में आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में योग्य नागरिकों का नाम छूटे नहीं और अयोग्य का जुटे नहीं। इसके लिए जरूरी है कि सभी राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें। उन्होंने स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि राजनैतिक दलों की ओर से बीएलए की नियुक्ति किए जाने से पात्र नागरिकों को सहायता व मार्गदर्शन मिल सकेगा। इसके लिए राजनैतिक दलों को निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी भरकर सभी बीएलए को उपलब्ध करानी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक दलों की ओर से बीएलए की तैनाती के बाद बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वोटर लिस्ट की शुद्धता के साथ ही और पारदर्शिता के साथ काम होगा। इस दौरान राजनैतिक दलों से गुरुग्राम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, राजनीतिक दलों के सामने आने वाली चुनौतियाँ, शिकायत निवारण तंत्र में सुधार, एक साथ चुनाव कराने के बारे में विचार, धन और बाहुबल के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने आदि विषयों पर सुझाव भी मांगे गए।
बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम एवं एआरओ अंकित चोकसे, सोहना के एसडीएम एवं एआरओ संजीव कुमार, गुरुग्राम के
एसडीएम एवं एआरओ परमजीत चहल, सीटीएम रविंद्र कुमार, इलेक्शन तहसीलदार रोहित, राजनीतिक दलों की ओर से
नेतराम बोध, प्रताप सिंह, यादराम जोया, मनीष गौड़, पंकज भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।