– वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने दिए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश
– अनाधिकृत निर्माण की सील तोडक़र निर्माण कार्य जारी करने वालों के विरूद्ध दर्ज कराई जाएगी एफआईआर
गुरुग्राम, 20 मार्च। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अनाधिकृत निर्माण पर और अधिक सख्ती बरती जाएगी तथा सील तोडक़र निर्माण कार्य जारी करने वालों के विरूद्ध संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज होगी।
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में एक शिकायत की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत ही मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें तथा सील तोडक़र निर्माण करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें सूचित करें। समाधान शिविर में 4 शिकायतकर्ता अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, जिनकी सुनवाई के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सेक्टर-48 से आए शिकायतकर्ता ने गलत प्रॉपर्टी आईडी का मामला समाधान शिविर में रखा। उन्होंने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी की दो आईडी गलत तरीके से लिंक हो गई हैं। अतिरिक्त निगमायुक्त ने तुरंत ही मौके पर उपस्थित जोनल टैक्सेशन अधिकारी को समाधान के निर्देश दिए। वहीं, एक अन्य शिकायतकर्ता ने शांतिनगर में डाली गई सीवर लाइन की जांच करने संबंधी शिकायत रखी, जिस पर सुनवाई के दौरान संबंधित अभियंताओं को मौका निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में सेक्टर-66 स्थित एमार मारबेला सोसायटी के निवासियों ने अवैध झुग्गियों संबंधी शिकायत का समाधान करने का अनुरोध किया। इस शिकायत की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त ने सहायक अभियंता (एनफोर्समेंट) को तुरंत कार्रवाई करने के एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।