गुरुग्राम, 20 मार्च 2025: फर्जी टैक्स रसीदें तैयार करने, रखने और टैक्सी चालकों को बेचने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुआ खुलासा?

24 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और आरटीए कार्यालय गुरुग्राम की संयुक्त टीम ने डीएलएफ फेज-4 स्थित किराए के कमरे में छापेमारी की थी। इस दौरान विभिन्न राज्यों के ट्रांसपोर्ट विभाग की फर्जी टैक्स रसीदें, यात्री कर की पर्चियां, टोल टैक्स की रसीदें और एयरपोर्ट पार्किंग की जाली रसीदें बरामद हुई थीं। इस मामले में पहला आरोपी पीयूष श्रीवास्तव (निवासी: मुहुवारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था।

दूसरा आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए 18 मार्च 2025 को दूसरे आरोपी राकेश यादव (निवासी: रामगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि राकेश यादव टैक्सी चालकों से पैसे लेकर उन्हें फर्जी रसीदें बेचता था।

पुलिस कार्रवाई जारी

आरोपियों के खिलाफ थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और संलिप्तता की जांच कर रही है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!